प्रथम राजस्थान खो खो लीग का शुभारंभ कल

प्रथम राजस्थान खो खो लीग का शुभारंभ कल

राजस्थान खो खो संघ की ओर से 17 से लेकर 20 जून तक दयानंद कॉलेज के महात्मा आनन्द स्वामी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेल मैदान पर प्रथम राजस्थान खो खो लीग का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान खो खो लीग के चेयरमैन राजेश भार्गव, आयोजन सचिव अनिता भार्गव व संघ अजमेर के सचिव डॉ. सैयद असगर अली ने रविवार को बताया कि लीग में छह टीमें अजमेर रॉयल, जोधपुर वारियर्स, नागौर बुल्स, रणथंभौर टाइगर्स व शेखावाटी शोल्जर भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में 20 से 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। अंतरराष्ट्रीय खो खो फैडरेशन के खेल नियमों के अनुसार यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 17 जून को सायं 6.30 बजे 13 Konta 10 आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे। इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज. के पवन व सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया व दरगाह नाजिम मोहम्मद बिलाल खान आदि मौजूद रहेंगे।